बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: लोडेड ट्रक के अंदर से युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - तेतरिया सजौर थाना क्षेत्र

भागलपुर में हबीबपुर थाना के पास लोडेड ट्रक के अदंर से शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने उस घटना को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Dead body of young man recovered
युवक का शव बरामद

By

Published : Aug 23, 2020, 12:04 PM IST

भागलपुर:जिले में हबीबपुर थाना के पास लोडेड ट्रक के अंदर से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान मुन्ना दास पिता गणेश दास के रुप में हुई है. जो तेतरिया सजौर थाना क्षेत्र का निवासी है और कोलकाता में मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था.

ट्रक के अंदर से शव बरामद
बताया जा रहा है कि मृतक गांव के ही ट्रक ड्राइवर उपेन्द्र दास पिता खटेश दास के साथ कोलकाता से भागलपुर आने के दौरान ट्रक के अंदर सोया हुआ था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने घटना की सूचना परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, हबीबपुर थाना पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सजौर थाना पुलिस को सौंप दिया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पूरा मामला

  • लोडेड ट्रक के अंदर से पुलिस ने युवक के शव को किया बरामद
  • मृतक की पहचान मुन्ना दास पिता गणेश दास के रुप में हुई
  • तेतरिया सजौर थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना
  • परिजनों ने इस मामले में हत्या का लगाया आरोप
  • सजौर थाना पुलिस को सौपा गया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details