भागलपुर: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे शराब बरामद किया है. यह शराब न्यू जलपाईगुड़ी से उत्तर प्रदेश के लखनऊ ले जाया जा रहा था. वहीं नवगछिया में अजय ढाबा के पास ट्रक को जब्त कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार किए गए ट्रक ड्राइवर से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ करने में जुट गई है.
भागलपुर: चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार - भागलपुर समाचार
भागलपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने ट्रक से भरा शराब बरामद किया है. यह शराब न्यू जलपाईगुड़ी से उत्तर प्रदेश के लखनऊ ले जाया जा रहा था.
शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक उमाकांत सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी नंबर के ट्रक से शराब ले जाया जा रहा है. यह शराब ट्रक में भूसी की बोरी के पीछे छुपाकर ले जाया जा रहा था. वहीं सूचना के आधार पर नवगछिया ढाबा के पास चेकिंग अभियान चलाया गया.
यूपी का ट्रक बरामद
पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान यूपी नंबर की एक ट्रक को रोका गया, जिसमें विदेशी ब्रांड के भारी मात्रा में शराब मिले. इसके साथ ही शराब के साथ कर्मवीर नाम के ट्रक ड्राइवर की भी गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर यूपी के हाथरस के रहने वाला कर्मवीर है.