बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में अज्ञात महिला का शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस - bhagalpur police

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बाथ थाना क्षेत्र के बडुवा नदी के समीप एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला के सिर में दो गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हुई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

Bhagalpur
पुलिस ने किया एक महिला का शव बरामद

By

Published : Jan 15, 2021, 10:21 PM IST

भागलपुर: जिले के बाथ थाना क्षेत्र के बडुवा नदी के समीप पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. महिला के सिर में दो गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हुई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है. महिला का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है.

महिला की नहीं हो सकी शिनाख्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. कयास लगाया जा रहा है कि उक्त महिला कि कहीं और हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के मकसद से यहां फेंक दिया गया हो. उक्त महिला की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास है.

शव बरामद होने से इलाके में सनसनी
वहीं, बाथ थाना पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल महिला के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई है. वहीं, क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details