भागलपुरः बिहार के भागलपुर में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए बम बलास्टकी जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि पुलिस ने नाथनगर ललमटिया इलाके के गोलदार पट्टी (Nathnagar Goladar Patti) से दो और डिब्बा बम बरामद (Police Recovered Bomb In Bhagalpur) किया. गुरुवार देर रात नाथनगर इंस्पेक्टर मोहम्मद सज्जाद और ललमटिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने संदिग्ध अवस्था में जर्दे का डिब्बा जब्त किया. हालांकि इस डिब्बे के अंदर विस्फोटक पदार्थ है या नहीं इसकी जांच अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर ब्लास्ट केस अपडेटः शहर में ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी, 1800 कार्टन पटाखा जब्त
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रात में ही इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. लेकिन लोगों ने किसी को रखते हुए नहीं देखने की बात कही. वहीं, कुछ स्थानीय लोग इस दोनों डिब्बे को सोमवार के दोपहर से ही गोलदार पट्टी में रखे होने की बात कह रहे हैं. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. बताया जाता है कि ये डिब्बा बम ललमटिया इलाके के गोलदार पट्टी स्थित एक गली में खंडरनुमा जमीन के पास रखा हुआ था.