भागलपुर: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन किया है. इस दौरान लोगों को जरूरी सामान के लिए बाहर निकलने की छूट दी गई है. इस छूट का लोग गलत फायदा उठाते हुए बेवजह घूमने के लिए निकल रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रही है. लगातार ऐसे बेवजह घूमने वाले लोगों को सजा भी दे रही है. इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं.
कंधे पर साइकिल उठाकर चलवाया
गुरुवार को स्टेशन चौक पर ऐसे ही बेवजह बाहर निकले कुछ लोगों को सीओ सोनू भगत ने पुलिस प्रशासन की मदद से पकड़ा और उन्हें अनोखी सजा दी. सजा के तौर पर पकड़े गए लोगों को अपने कंधे पर साइकिल उठाकर कुछ दूर चलवाया. इसके बाद उन्हें समझाते हुए और चेतावनी देते हुए घर जाने को कहा.