भागलपुर : जिने में लॉकडाउन को पालन कराने के लिए पुलिस, नगर निगम और समाजसेवी संगठन के लोगों ने संयुक्त रूप से गांधी सेतु पुल के नीचे चल रहे सब्जी मार्केट में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान भीड़ लगाकर सब्जी ले रहे लोगों को सोशल डिस्टेंस में रहकर खरीदारी करने की सलाह दी और लोगों के बीच मार्क्स और सैनिटाइजर भी बांटा. वहीं, सब्जी लेने के लिए बाजार में अधिक भीड़ ना लगे. उसको लेकर दुकान को दूर-दूर लगवाया गया और सब्जी मंडी जाने वाली मुख्य सड़क, गली मोहल्ले वाले रास्ते को बांस बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया.
भागलपुर : पुलिस ने अभियान चलाकर दुकान को हटवाया
ट्रैफिक डीएसपी आरके झा ने बताया कि पुल के नीचे लगने वाला या बाजार बहुत पुराना बाजार है. यहां पर लोग बहुत अधिक जुटते हैं, जिस वजह से भीड़ लग जाती है. हम लोग पहले भी यहां पर सब्जी के बाजार को हटाकर कुछ दुकान को सड़क पर लगाया था. फिर भी दुकानदार नहीं माने और पुल के नीचे लगा लिया, जिस कारण यहां पर भीड़ अधिक हो गई.
सख्ती से की जाएगी कार्रवाई
ट्रैफिक डीएसपी आरके झा ने बताया कि पुल के नीचे लगने वाला या बाजार बहुत पुराना बाजार है. यहां पर लोग बहुत अधिक जुटते हैं, जिस वजह से भीड़ लग जाती है. हम लोग पहले भी यहां पर सब्जी के बाजार को हटाकर कुछ दुकान को सड़क पर लगाया था. फिर भी दुकानदार नहीं माने और पुल के नीचे लगा लिया, जिस कारण यहां पर भीड़ अधिक हो गई. जिसे हम लोगों ने उसे फिर से व्यवस्थित किया है. कुछ दुकान को हटाकर सड़क पर लगाया है और इस बार यह चेतावनी दी गई है कि यदि इसे नहीं माना जाएगा, तो इनके ऊपर सख्ती कार्रवाई की जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में होती है दिक्कत
उप नगर आयुक्त सत्येंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि बाजार काफी पुराना बाजार है. यहां शहर के लोग अधिक सब्जी खरीदने के लिए जुटते हैं, जिस वजह से भीड़ होती है, इसे देखते हुए हम लोग लॉकडाउन की शुरुआत में ही यहां पर दुकानों को हटाकर सड़क पर लगाए थे. बावजूद इसके दुकानदार लोग इसी पुल के नीचे लगा दिए हैं. जिस कारण भीड़ एक जगह इकट्ठा हो जाती है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में भी दिक्कत होती है.