बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही पर पुलिस सख्त, जांच अभियान तेज - Lockdown

बेगूसराय में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं लोगों की लापरवाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में जांच अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान बिना मास्क वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

Ncn
Jdjc

By

Published : Jul 15, 2020, 1:20 PM IST

बेगूसराय:जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 16 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की थी, लेकिन आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. जिसके बाद जिला प्रशासन अब सख्ती से पेश आ रहा है और कड़ाई से नियमों का पालन करवा रहा है. इस दौरान नगर थाना इलाके में 100 से भी ज्यादा मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ा गया, जो बिना मास्क और अनावश्यक घरों से निकले थे.

लॉकडाउन का उल्लंघन

इस लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम में 4 बजे से 7 बजे तक आवश्यक किराना एवं सब्जी की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई थी. इसके साथ ही साथ लोगों से अपील की गई थी कि यथासंभव घर से न निकलें और यदि आवश्यक हो तो मास्क का उपयोग करते हुए घर से निकलें, लेकिन प्रशासन की अपील के बावजूद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे.

जांच अभियान में तेजी

लोगों की हरकत को देखते हुए जिले में प्रशासन के द्वारा जांच अभियान में तेजी लाई गई. इसी कड़ी में बुधवार को नगर थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए एक सौ से अधिक बाइक को जब्त किया. इनमें से जो अति आवश्यक कार्यों से घर से बाहर निकले थे, उनकी बाइक को छोड़ा गया. लेकिन बेवजह घूमने वाले लोगों की पुलिस ने जमकर खबर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details