भागलपुर:पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान तेज कर दिया है. अपराधियों के खिलाफ इनाम भी घोषित किया गया है. केस में फरार आरोपी और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अलग-अलग टीम में बांटकर छापेमारी कर रही है. इस दौरान 2 सप्ताह के अंदर करीब 2 दर्जन से अधिक अपराधी को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का विशेष अभियान, कई गिरफ्तार - एसएसपी आशीष भारती
भागलपुर में पुलिस की ओर से फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.
![फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का विशेष अभियान, कई गिरफ्तार पुलिस टीम का गठन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7562973-985-7562973-1591801638346.jpg)
अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई हुई तेज
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अधिकतर मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हालांकि कुछ मामलों में अभी कार्रवाई बाकी है. उन्होंने कहा कि कुछ मामले में अपराधी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जिनकी ओर से लगातार अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि अभी हाल ही में सबौर में दो हत्या की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. उस मामले में भी पुलिस ने अभियान के तहत शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी और अपराधियों की गिरफ्तारी बाकी है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस टीम का गठन
एसएसपी ने कहा कि छापेमारी अभियान के तहत जिले में दर्ज मामले के फरार अपराधियों को पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर पुलिस की टीम का गठन किया गया है. फरार अपराधियों के छिपने वाले स्थान और करीबियों के नाम-पता का लिस्ट भी तैयार करवाया जा रहा है. जिससे कि उनके ठिकाने पर छापेमारी की जा सके. फरार सभी अपराधी हत्या, डकैती और लूट समेत गंभीर मामले के आरोपी हैं.