भागलपुर: जिले में बकरीद के साथ सावन की आखिरी सोमवारी के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. 12 अगस्त को बकरीद के साथ सावन की आखिरी सोमवारी भी पड़ रही है. जोनल आईजी विनोद कुमार ने नाथनगर थाना पहुंचकर आगामी बकरीद के त्योहार को लेकर एसएसपी आशीष भारती, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह समेत आठ थानाध्यक्ष के साथ अहम बैठक की.
भागलपुर: बकरीद के साथ आखिरी सोमवारी की तैयारियों को लेकर बैठक, अलर्ट पर प्रशासन - Manaskamna nath temple Bhagalpur
बकरीद पर सीटीएस मैदान में हजारों नमाजियों की भीड़ उमड़ती है. साथ ही सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर मनसकामना नाथ मंदिर रोड से शिवभक्त भी गुजरेंगे. किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है.
![भागलपुर: बकरीद के साथ आखिरी सोमवारी की तैयारियों को लेकर बैठक, अलर्ट पर प्रशासन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4073174-thumbnail-3x2-bhagalpur.jpg)
पुलिस प्रशासन अलर्ट
यह बैठक तकरीबन आधे घंटे तक चली. इसके बाद आईजी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बकरीद में सही सुरक्षा व्यवस्था लागू करना है. इसको लेकर भागलपुर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. आईजी ने कहा कि सोमवार यानी 12 अगस्त को बकरीद के साथ सावन की अंतिम सोमवारी भी है. जिससे सीटीएस मैदान में हजारों नमाजियों की काफी भीड़ उमड़ेगी. साथ ही मनसकामना नाथ मंदिर रोड से शिवभक्त भी गुजरेंगे. सीटीएस मैदान जाने के लिए तीन रास्ते हैं. जिनमें से एक का उपयोग मुस्लिम समुदाय के लोग करेंगे. दूसरा रास्ता हिन्दू समुदाय के लोग इस्तेमाल करेंगे. दोनों समुदायों के बीच किसी तरह का विवाद नहीं होगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है.
'किसी भी तरह की गैर-जिम्मेदारी बर्दाश्त नहीं'
मौके पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी, ललमटिया, तातारपुर सहित आठ थानाध्यक्ष मौजूद थे. एसएसपी अशीष भारती ने बताया कि भागलपुर पुलिस त्योहार को लेकर अलर्ट है. पुलिस अफसरों की किसी भी तरह की गैर-जिम्मेदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिनकी ड्यूटी जहां तय होगी वे ईमानदारी से इसे पूरा करेंगे. शिकायत मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.