भागलपुर: पुलिस ने 17 अपराधियों पर लगाया CCA, लोगों ने जताई नाराजगी - भागलपुर में विधानसभा चुनाव अपडेट
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है, जिससे चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. वहीं जिले में पुलिस ने पहले चरण में कुल 17 अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजकर कार्रवाई करने की बात कही है.
भागलपुर: विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले की पुलिस ने पहले चरण में कुल 17 अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजा है. इसमें से कुछ अपराधी जेल में हैं, जबकि कुछ जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं. इसे लेकर सीसीए 2 और सीसीए 12 के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
अपराधी को जेल में हाजिरी लगाने का निर्देश
चुनाव को देखते हुए जो अपराधी जेल के बाहर हैं, उन्हें रोजाना दूसरे थाने में जाकर हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं जेल में बंद अपराधी पर सीसीए लगाने के बाद उनका जमानत एक निर्धारित समय तक नहीं किया जाएगा. ऐसे में सीसीए लगाने से नाराज कुछ लोग जिलाधिकारी से मिलने कार्यालय पहुंचे. हालांकि जिलाधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, जिसके कारण मुलाकात नहीं हो पाई. जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे लोगों ने कहा कि वे अब बदल चुके हैं. इसके बावजूद भी पुलिस के माध्यम से सीसीए लगाया गया है, जो सही नहीं है.