भागलपुर:शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व में जिले के पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में शहर के सभी थाने के चौकी इंचार्ज सहित पुलिस बल शामिल हुए. फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर कचहरी चौक, त्रिमूर्ति चौक, मोजाहिदपुर, ततारपुर और गुरहट्टा चौक समेत शहरी इलाकों में घुमा.
भागलपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च - जिले में शांति व्यवस्था के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च में शहर के सभी थानाध्यक्ष सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. सभी पुलिसकर्मी बाइक से शहरभर में गली-मोहल्ले घूमकर लोगों के अंदर सुरक्षा की भावना और अपराधियों में डर पैदा किया.
![भागलपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च भागलपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5606080-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
इसफ्लैग मार्च के बारे में जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि हर माह जिले के सभी थानेदार और पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च निकालकर शहर का भ्रमण करते हैं. इस दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश देते हैं. इससे लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा होती है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस फ्लैग मार्ज के दौरान वांटेड अपराधी और फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जाएगी.
पुलिस ने करवाया ताकत का एहसास
फ्लैग मार्च में शहर के सभी थानाध्यक्ष सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. सभी पुलिसकर्मी बाइक से शहरभर में गली-मोहल्ले घूमकर लोगों के अंदर सुरक्षा की भावना और अपराधियों के डर पैदा किया. पुलिस ने अपनी ताकत का लोगों को एहसास करवाया.