बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: कहलगांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, कार्रवाई में इतने हथियार मिले कि पुलिस भी हैरान

Bihar Crime बिहार के भागलपुर में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस कार्रवाई में मौके से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के बारे में कहलगांव एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में इतने हथियार बरामद हुए हैं कि इससे पुलिस भी हैरान है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 11:08 PM IST

भागलपुरःबिहार केभागलपुर में नए एसपी के आने के बाद लगातार पुलिस अपराधियों पर नकेल कस रही है. अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी मद्देनजर पुलिस ने भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. यह कार्रवाई कहलगांव थाना क्षेत्र के शांति नगर गंगा नहर पंप हाउस के नजदीक की गई. पुलिस ने सोनू कुमार उर्फ प्रेम राज के घर में छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी में इतने हथियार मिले की इससे पुलिस भी हैरान है. इस मामले में पुलिस ने चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंःVaishali Minor Kidnapping Case : प्रेम प्रसंग में नाबालिग को भगा ले गया युवक, वायरल किया VIDEO

रंगे हाथ हथियार बनाते धराएः कहलगांव एसडीपीओ ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. कहा कि एसटीएफ की टीम ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सोनू कुमार के साथ-साथ बिट्टू कुमार उर्फ मोहम्मद अनवर खान, मोहम्मद निराज अंसारी सहित चंद्रशेखर यादव को गिरफ्तार किया गया है. सभी को हथियार बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. पुलिस इस मामले में सभी से पूछताछ कर रही है. आखिर यहां से हथियार की सप्लाई कहां की जाती थी. पुलिस की कार्रवाई से लोगों में चर्चा का विषय बन गया है.

दस अर्ध निर्मित पिस्टल बरामदःछापेमारी अभियान में दस अर्ध निर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने के सामान बरामद किए गए. जिसमें लेथ मशीन, ग्राइंडर मशीन सहित भारी संख्या में हथियार बनाने में काम आने वाले लोहे बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में उनके अन्य सहयोगियों के बारे में पता करने में जुटी हुई है. पुलिस का मानना है कि इसके आसपास के इलाकों में पूर्व में भी हथियारों की सप्लाई की गई होगी. आसपास के कई अपराधी भी मिनी गन फैक्ट्री से जुड़े होंगे. इसकी तहकीकात की जा रही है.

नाथनगर में भी हुआ था उद्भेदनःपुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले नाथनगर थाना क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन एसटीएफ के द्वारा किया गया था. जिसमें भारी मात्रा में हथियार के साथ साथ उपकरण बरामद हुए थे. हलांकि कार्रवाई से पूर्व ही अपराधियों को सूचना मिल गई थी. जिस कारण हथियार बनाने वाला वहां से फरार हो गया. जिसकी आज तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

"कहलगांव थाना क्षेत्र के शांति नगर गंगा नहर पंप हाउस के नजदीक मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन का किया गया है. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार की है. जिससे पूछताछ की जा रही है. इस धंधे में शामिल अन्य के बारे में पता लगाया जा रहा है."-शिवानंद सिंह एसडीपीओ, कहलगांव, भागलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details