बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: एंटी थीप प्लान के तहत सर्द रातों में पैदल गश्त लगा रहे पुलिस कॉन्स्टेबल - Bhagalpur Crime News

एक तरफ जहां शहर के आम और खास लोग सर्द रातों में कंबल और रजाई के भीतर दुबक कर सो रहे होते हैं. तो वहीं, दूसरी ओर जान और माल की हिफाजत के लिए पुलिस के जवान दिन रात एक किए हुए हैं. पुलिस ने ठंड के महीने में चोरी की वारदात को रोकने के लिए एंटी थीप प्लान के तहत पुलिस कान्स्टेबल रात को गश्त पर निकल रहे हैं.

गश्ती पर निकले पुलिस कान्स्टेबल
गश्ती पर निकले पुलिस कान्स्टेबल

By

Published : Dec 28, 2020, 9:22 AM IST

भागलपुर: सर्दी के मौसम में चोरी की घटना बढ़ जाती है. चोर पुलिस की सुस्त गति का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. लेकिन इस बार पुलिस ने ऑपरेशन एंटी थीफ प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत पुलिस रात में पैदल गश्ती कर रही है. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने रात में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बाजार वाले इलाके में एंटी थीफ प्लान के तहत पुलिस को पैदल गश्त करने का निर्देश दिया है. इसके लिए विशेष पोशाक भी रात्रि गश्ती टीम को दिया गया है. रात्रि गस्ती में लगे पुलिस को टॉर्च ,सिटी और डंडा भी दिया गया है.

गौरतलब हो कि सर्दी के मौसम में पुलिस गश्ती को लेकर थोड़ी सुस्त हो जाती है. कोहरा और ठंड से आसपास दिखना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में इसका पूरा फायदा चोर उठाते हैं. पुलिस को चकमा देकर घटना को अंजाम देते हैं. हर साल ठंड में चोरी की घटना का आंकड़ा बढ़ जाता है. इसलिए पुलिस ने इस बार एंटी थीफ प्लान तैयार किया है.

देखें रिपोर्ट

सर्द रातों में पहरेदारी
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 26 सेक्टर बनाया गया है. जिसमें दो-दो कॉन्स्टेबल का टीम बनाया गया है. उसे विशेष तौर पर पोशाक, लाठी ,टॉर्च और सिटी दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह टीम विशेषकर शहरों में बाजार वाले इलाकों में हो रही चोरी की घटना को रोकने लिए रात्रि गश्ती करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि जो पुलिस अधिकारी रात में गश्त पर जा रहे हैं. उन्हें दिन की ड्यूटी पर नहीं लगाया जा रहा है.


आशीष भारती ने बताया कि रात्रि गश्ती में लगे पुलिस कर्मी संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग के साथ-साथ पैदल मार्च कर रही है. रात में बेवजह बाहर निकलने वाले को पुलिस कारण भी पूछ रही है. साथ ही साथ वाहन जांच भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details