भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन लागू किया गया है. पहले दिन इसका असर कम देखा गया. लेकिन, पुलिस की सख्ती के बाद गुरुवार को भागलपुर में इसका असर दिखाई देने लगा है. बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के साथ प्रशासन ने कड़ा बर्ताव किया.
पुलिस ने लोगों की बीच सड़क पर ही मुर्गा बनाया और उठक-बैठक करवाया. इस दौरान पुलिस जवानों ने लोगों से घरों से न निकलने की अपील भी की. वहीं, कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया. साथ ही ज्यादातर लोगों को लॉक डाउन का मतलब समझाते हुए उन्हें वापस घर भेज दिया.