भागलपुरः जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद से पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्त हो गई है. जिन इलाकों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है और पुलिस बल की तैनाती की गई है.
भागलपुरः 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस और सख्त, कड़ाई से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन - SSP Ashish Bharti
जिले में कोरोना के चार नए मामले मिलने के बाद पुलिस सख्त हो गई है. कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य
डीएम के आदेश के बाद सील किए गए इलाकों में तेजी से स्क्रीनिंग की जा रही है. जरूरत के सामान पुलिस लोगों तक पहुंचा रही है. लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत है. इसके अलावा पूरे शहर में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया गया है. हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती है. घर से निकलने वालों से कारण पूछा जा रही है. सभी के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया गया है.
'बढ़ गई पुलिस की जिम्मेदारी'
पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहेसिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि जिले में चार नए मामले सामने आने के बाद पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है. सभी चौक-चौराहों और सीमाओं पर पुलिस बल की तैनाती की गई. हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. अनावश्यक रूप से गाड़ी लेकर निकले वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. बता दें कि एसएसपी आशीष भारती खुद इस पर नजर बनाए हुए हैं.