बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः चोरी के दौरान पुलिस पर बम से हमला मामले में 6 गिरफ्तार, एक की तलाश जारी - भागलपुर की खबर

11 फरवरी को बबरगंज थाना क्षेत्र में एक सिल्क मील में लोहा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर बम से हमला कर दिया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Feb 24, 2020, 10:39 AM IST

भागलपुरः सिल्क मील में चोरी के दौरान पुलिस पर हुए बमबारी मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के बाद अपराधियों की धर पकड के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. अंततः रविवार को पुलिस कांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कामयाब हुई.

11 फरवरी का है मामला
बता दें कि 11 फरवरी को बबरगंज थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सिल्क मील में कुछ बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंची तो चोरों ने पुलिस पर बम फेंक दिया. हालांकि इसमें कोई पुलिस वाले हताहत नहीं हुए थे लेकिन मौका का फायदे उठाकर चोर भागने में कामयाब हो गए. बता दें कि पुलिस को मौके पर एक ऑटो मिला था. जिसपर सिल्क मील से चोरी की गई लोहा लदा था. पुलिस ने ऑटो को भी जब्त कर लिया था.

पेश है रिपोर्ट

कुल 6 अपराधी गिरफ्तार
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि अलीगंज में किराए के मकान में रहने वाले अमित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली. फिर उसकी निशानदेही पर चार चोरों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि चोरी का डेढ़ क्विंटल लोहे के साथ मुजाहितपुर स्थित कबाड़ी दुकान संचालक मो. रकीब उर्फ रॉकी को भी गिरफ्तार किया गया हैं. मामले में एक आरोपी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details