बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ 2 चोरों को किया गिरफ्तार - बाइक चोरों के खिलाफ एक्शन में पुलिस

बबरगंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

bgp
bgp

By

Published : Jul 26, 2020, 12:19 PM IST

भागलपुर(बबरगंज):जिले में बाइक चोरों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम बबरगंज थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान चोरी की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. जिस पर एक्शन लेते हुए भागलपुर पुलिस कप्तान आशीष भारती ने अभियान चला रखा है. नगर पुलिस अधीक्षक ने सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया है जो लगातार बाइक चुराने वाले बदमाशों को दबोचने में लगी हुई है.

चलाया जा रहा विशेष अभियान
जानकारी के मुताबिक बबरगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मुजाहिदपुर में 20 और 26 तारीख को हुए बाइक चोरी में शामिल बताया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने मोटरसाइकिल चोरी मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

निशानदेही पर साथी को किया गया गिरफ्तार
हिरासत में लिए गए चोर की निशानदेही पर मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर में छापेमारी की गई. जहां से बादल कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से मोजाहिदपुर में 20 और 26 तारीख को चोरी हुई बाइक को बरामद की गई.

छापेमारी करने पहुंची पुलिस

बाइक चोरों के खिलाफ एक्शन में पुलिस
वहीं, शाहकुंड प्रखंड के सजौर थाना पुलिस ने 19 तारीख को बाइक चोरी के मामले में शामिल खगड़िया से तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए खगड़िया के परवत्ता वैसा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. जहां से राजकुमार पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर खगड़िया के आजाद कुमार, मिथिलेश कुमार को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

बरामद हुई चोरी की मोटरसाइकिल
बबरगंज थाना पुलिस ने राजू मंडल और बादल मंडल के घर से बिना नंबर वाला तीन हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया. वहीं सजौर थाना पुलिस ने आजाद कुमार, मिथिलेश कुमार और राजकुमार पासवान के पास से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया. खगड़िया में छापेमारी करने गई टीम विधि व्यवस्था डीएसपी निसार अहमद शाह साथ में सजौर थाना अध्यक्ष रणजीत कुमार, संजय कुमार, सिपाही वचनदेव कुमार और राजू कुमार शामिल रहे. जबकि मुंगेर में छापेमारी करने गई टीम में भागलपुर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, बबरगंज थाना अध्यक्ष पवन कुमार, सिपाही फिरदौस अहमद और इंद्रजीत कुमार शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details