भागलपुर:नवगछिया पुलिस को दो मामलो में बड़ी सफलता हाथ लगी है. चर्चित सोनू राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 50 हजार का ईनामी राकेश राय को एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कटिहार-नवगछिया बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी तरफ कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य टिंकू उर्फ सतीश कुमार को भी पुलिस ने धर दबोचा है.
पहला मामला
गिरफ्तार आरोपी राकेश राय पर जिले के अलग-अलग थानों में 8 मामले दर्ज हैं. यह नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव का रहने वाला है. राकेश राय ने 17 अक्टूबर को सोनू राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राकेश राय ने पुलिस की पूछताछ हत्या की बात स्वीकार की थी. उसने हत्या में शामिल दूसरे लोगों की जानकारी भी पुलिस को दी थी.
इस आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल तुलसीपुर के खरीक क्षेत्र निवासी झाबो राय को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर बभनपुरा खरीक निवासी साजो सिंह के पुत्र अमर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक देसी कट्टा, 12 कारतूस और 3 मोबाइल मिले. वहीं, राकेश के पास से ₹23500 नगद, मृतक सोनू का एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य कागजात मिले हैं.
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार दूसरा मामला
कटिहार के नयाटोला जुराबगंज निवासी टिंकू के ऊपर जिले के अलग-अलग थानों में 6 मामले दर्ज हैं. आरोपी के पास से पुलिस ने एसबीआई की पासबुक और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेट बैंक-सबौर के पास संदिग्ध अवस्था में अपराधी देखे जा रहे हैं. इसपर पुलिस वहां पहुंची, तो अपराधी भागने लगे, जिसे दबोच लिया गया.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने इस साल सुल्तानगंज में 12 अक्टूबर को डेढ़ लाख, 5 मई को 1 लाख, सबौर में 15 नवंबर को 50 हजार, अप्रैल में शिवनारायणपुर में 40 हजार, 7 जुलाई को घोघा थाना क्षेत्र में 1 लाख 62 हजार और इस महीने के 7 तारीख को सैंडिस कंपाउंड के पास 1 लाख चालीस हजार की छिनैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.