बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बैंककर्मी से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - लूटपाट की खबर

भागलपुर के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मी से लूट के मामले में पुलिस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से लूटा हुआ लैपटॉप भी बरामद किया गया है.

घटना की जानकारी देते पुलिस के अधिकारी
घटना की जानकारी देते पुलिस के अधिकारी

By

Published : Apr 21, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 12:51 PM IST

भागलपुर(नवगछिया): जिले के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र में बीते 26 मार्च को एनएच 31 पर रात्रि में भागलपुर से घर लौटने के क्रम में तीन बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करबैंककर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें बदमाश बैंककर्मी का लैपटॉप, मोबाइल आदि लेकर फरार हो गये थे. पीड़ित बैंककर्मी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था.

इसे भी पढ़े: प्रधानमंत्री के सुझाव को लोगों को माननी चाहिए, लॉकडाउन इसका विकल्प नहीं: दानिश रिजवान

इस संबंध में पुलिस ने छानबीन कर लोकल इनपुट और आईटी सेल की मदद से लूट कांड में शामिल दो युवकों की सूचना जुटाई. जिसके बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने टीम गठित कर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्वव में छापामार कार्रवाई की. लूट में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ लैपटॉप बरामद किया है.

पकड़े गए आरोपियों के नाम राजेश कुमार और खंतर कुमार है. गिरफ्तार किए गए खंतर कुमार के खिलाफ जिले के गोपालपुर और भवानीपुर थाने में भी मामला दर्ज है.

आरोपियों ने कबूला जुर्म
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की. जहां दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं लूट में शामिल 3 अन्य अपराधी पुलिस की सूचना मिलते ही भाग खड़े हुए. पुलिस ने बताया कि अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है. लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.

देखें ये वीडियो

इसे भी पढ़े: रिश्तों पर कोरोना का खौफ भारी, अनजान फरिश्ते बने 'अंतिम यात्रा' के साथी

अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि छापेमारी में शामिल अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

Last Updated : Apr 21, 2021, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details