भागलपुर(नवगछिया): जिले के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र में बीते 26 मार्च को एनएच 31 पर रात्रि में भागलपुर से घर लौटने के क्रम में तीन बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करबैंककर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें बदमाश बैंककर्मी का लैपटॉप, मोबाइल आदि लेकर फरार हो गये थे. पीड़ित बैंककर्मी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था.
इसे भी पढ़े: प्रधानमंत्री के सुझाव को लोगों को माननी चाहिए, लॉकडाउन इसका विकल्प नहीं: दानिश रिजवान
इस संबंध में पुलिस ने छानबीन कर लोकल इनपुट और आईटी सेल की मदद से लूट कांड में शामिल दो युवकों की सूचना जुटाई. जिसके बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने टीम गठित कर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्वव में छापामार कार्रवाई की. लूट में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ लैपटॉप बरामद किया है.