भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. लालबाग कॉलोनी स्थित एक आलीशान बंगले में मारूफचक निवासी अनिल कुमार साह उर्फ बबलू साह देह व्यापार का धंधा चलाता था. मंगलवार की देर रात पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर महिला थाना और तिलकामांझी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर मौके से दो ग्राहक और संचालक को आपत्तिजनक स्थिति में दो युवतियों के साथ गिरफ्तार किया है.
मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. जबकि दोनों युवितियों का धारा-164 के तहत बयान दर्ज किया गया. पुलिस ने युवतियों के परिजनों को बुलाया है, लेकिन शाम तक परिजन भागलपुर नहीं पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, लालबाग कॉलोनी में 1 महीने से यह रैकेट चल रहा था. गुपचुप तरीके से यहां लड़कियों को लाया जाता था. वहीं ग्राहकों को रिश्तेदार बताकर मकान में प्रवेश कराया जाता था.