बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NH-31 पर टैंकरों से तेल निकालने का चल रहा था खेल, 5400 लीटर डीजल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

बिहार के बरौनी रिफाइनरी से नागालैंड, असम, सहित अन्य राज्यों और बिहार के ही विभिन्न जिलों के लिए जाने वाले टैंकरों से बीच रास्ते में ही तेल निकाल लेने के खेल का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 5400 लीटर डीजल के साथ तीन तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

3 तस्कर गिरफ्तार
3 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2021, 2:48 AM IST

भागलपुरः बरौनी तेल शोधक कारखाना (Barauni Refinery) से लोड होकर विभिन्न राज्यों को जाने वाले तेल टैंकरों से तेलकट्टी करने के अवैध कारोबारका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. नवगछिया पुलिस ने बिहपुर में एनएच-31 (NH-31) पर तेल की चोरी कर रहे तीन तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार (three oil stealers Arrested) कर लिया है. पुलिस ने मौके से 27 ड्रमों में भरे लगभग 5400 लीटर डीजल भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- पटना में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, जवानों ने जान बचाते हुए 2 अपराधियों को दबोचा

तेलकट्टी का लगातार वायरल होता वीडियो और मिल रही सूचनाओं के बाद पुलिस तेलकट्टी गिरोह का भंडाफोड़ करने की कोशिश में काफी पहले से ही जुटी थी. फिर पुलिस को जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 के पास सोहरा गांव के वोडाफोन टावर के पास माफियाओं के द्वारा तेलकट्टी किए जाने की सूचना मिली.

देखें वीडियो

इसके बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह और झंडापुर ओपी अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार को दल बल के साथ चिन्हित जगहों पर भेजा. इसके बाद पुलिस टीम ने चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर तेलकट्टी करने वाले तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 23 किलो चांदी बरामद, महाराष्ट्र से आया था तस्कर, पूछताछ जारी

गिरफ्तार अपराधियों में भवानीपुर निवासी खनतर यादव पिता शंकर यादव, गोगरी खगड़िया निवासी मोहम्मद इमरान राटन और बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र चौधरी शामिल है.

"लगातार हो रही वीडियो वायरल और मिल रही सूचनाओं के बाद पुलिस ने तेलकट्टी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है. मौके से एक टैंकलॉरी तेल, 27 ड्रम में भरे लगभग 5400 लीटर डीजल, तेल निकालने वाला पाइप, तीन मोबाइल फोन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में टैंकलॉरी के ड्राइवर की भी संलिप्तता थी. फिलहाल गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है."- सुशांत कुमार सरोज, एसपी नवगछिया

एसपी ने बताया कि पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों की तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी. इनका हौसला इतना बुलंद था कि टैंकरों से तेल निकालने के बाद ये पेट्रोल पंप पर इसे बेचा करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details