भागलपुरः बरौनी तेल शोधक कारखाना (Barauni Refinery) से लोड होकर विभिन्न राज्यों को जाने वाले तेल टैंकरों से तेलकट्टी करने के अवैध कारोबारका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. नवगछिया पुलिस ने बिहपुर में एनएच-31 (NH-31) पर तेल की चोरी कर रहे तीन तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार (three oil stealers Arrested) कर लिया है. पुलिस ने मौके से 27 ड्रमों में भरे लगभग 5400 लीटर डीजल भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- पटना में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, जवानों ने जान बचाते हुए 2 अपराधियों को दबोचा
तेलकट्टी का लगातार वायरल होता वीडियो और मिल रही सूचनाओं के बाद पुलिस तेलकट्टी गिरोह का भंडाफोड़ करने की कोशिश में काफी पहले से ही जुटी थी. फिर पुलिस को जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 के पास सोहरा गांव के वोडाफोन टावर के पास माफियाओं के द्वारा तेलकट्टी किए जाने की सूचना मिली.
इसके बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह और झंडापुर ओपी अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार को दल बल के साथ चिन्हित जगहों पर भेजा. इसके बाद पुलिस टीम ने चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर तेलकट्टी करने वाले तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.