बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Police At Work : हत्या और लूट की वारदातों में तीन की गिरफ्तारी, पुरस्कृत की गई पुलिस टीम

भागलपुर में अलग-अलग मामलों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. छोटे भाई की मौत कर फरार एक अपराधी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया. तो वहीं लूट कांड में संलिप्त अपराधी को भी धर दबोचा.

तीन अपराधियों की गिरफ्तारी
तीन अपराधियों की गिरफ्तारी

By

Published : Aug 22, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 3:33 PM IST

भागलपुर:जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में 18 अगस्त को जमीन विवाद में प्रवीण शाह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को प्रवीण शाह के बड़े भाई रमेश शाह ने अंजाम दिया और मौके से फरार हो निकला था. पुलिस ने रमेश शाह की गिरफ्तारी कर ली है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा बरामद किया गया है.

हबीबपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रवीण शाह के बड़े भाई ने उसकी हत्या उस समय कर दी, जब वो फल बेंचकर वापस घर जा रहा था. घटना की प्राथमिकी प्रवीण साह की पत्नी नीलम देवी ने दर्ज कराई थी.

पुरस्कृत की गई पुलिस टीम

दो अन्य अपराधी भी गिरफ्तार
पुलिस ने सबौर थाना क्षेत्र में लूटकांड में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी की है. दोनों मामलों की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि हत्या होने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान जानकारी मिला की रमेश साह अपने ससुराल झारखंड के गोड्डा में छुप कर रह रहा है. लिहाजा पुलिस ने उसे झारखंड से गिरफ्तार कर लिया.

तीन अपराधियों की गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में सबौर में लूट कांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया गया. वही कहलगांव में भी एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को एसएसपी ने पुरस्कृत किया है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details