बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवगछिया: SC-ST थाने का प्राइवेट ड्राइवर निकला बाइक चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवगछिया एससी-एसटी थाने का प्राइवेट ड्राइवर थाना परिसर के पीछे से एक बाइक लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Jun 24, 2020, 9:12 PM IST

भागलपुर (नवगछिया): जिला के नवगछिया एससी-एसटी थाने का प्राइवेट ड्राइवर बाइक चोरी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. थाने का प्राइवेट ड्राइवर अमित कुमार पांडे थाना परिसर से मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो गया था. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर रंगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में ड्राइवर

नवगछिया एससी-एसटी थाना के परिसर से कुछ दिन पहले एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. जिसकी जांच नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाने से चोरी की गई बाइक के पीछे नवगछिया थाने के प्राइवेट ड्राइवर अमित पांडे का हाथ है. आरोपी रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में रह रहा है. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ भवानीपुर गांव पहुंचे. जहां, प्राइवेट ड्राइवर अमित पांडे को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.

एससी-एसटी थाना में था प्राइवेट ड्राइवर

नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि ड्राइवर अमित पांडे एससी-एसटी थाना में पिछले 3 वर्षों से प्राइवेट ड्राइवर के रूप में कार्य कर रहा था. कुछ दिन पहले ही नवगछिया थाना परिसर के पीछे से एक मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. वहीं, अमित पांडे काफी दिनों से फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details