भागलपुर (नवगछिया): जिला के नवगछिया एससी-एसटी थाने का प्राइवेट ड्राइवर बाइक चोरी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. थाने का प्राइवेट ड्राइवर अमित कुमार पांडे थाना परिसर से मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो गया था. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर रंगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
नवगछिया एससी-एसटी थाना के परिसर से कुछ दिन पहले एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. जिसकी जांच नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाने से चोरी की गई बाइक के पीछे नवगछिया थाने के प्राइवेट ड्राइवर अमित पांडे का हाथ है. आरोपी रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में रह रहा है. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ भवानीपुर गांव पहुंचे. जहां, प्राइवेट ड्राइवर अमित पांडे को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.