भागलपुर:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शहर के नामी स्वर्ण व्यवसायी और भागलपुर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के पिता हरिओम वर्मा से रंगदारी मांगी गई थी.
डिप्टी मेयर के पिता से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी, 24 घंटे में हुई प्रेमी युगल की गिरफ्तारी - Ransom seeker arrested within 24 hours
स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर प्रेमी युगल को को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों को गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी.
![डिप्टी मेयर के पिता से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी, 24 घंटे में हुई प्रेमी युगल की गिरफ्तारी police arrested criminal within 24 hours who demanded extortion money of Rs 50 lakh from a gold merchant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:11:32:1594816892-bh-bgp-01-extortion-of-50-lakh-from-deputy-mayor-father-in-bhagalpur-avo-7202641-15072020172454-1507f-1594814094-218.jpg)
बीते मंगलवार को हरिओम वर्मा से मैसेज कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले को लेकर उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत छानबीन शुरू कर दी. वहीं, फिरौती मांगने वाले को पकड़ने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
- पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आशीष भारती ने विस्तार से जानकारी दी है. रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेमी युगल ने रची रंगदारी मांगने की साजिश
इस मामले को लेकर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर भागलपुर पुलिस ने जगदीशपुर से एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया. इन दोनों प्रेमी युगल ने मिलकर रंगदारी की साजिश रची और पैसा मिलने पर दूसरे राज्य भागने की फिराक में थे. वो दोनों भाग कर शादी करने की योजना बना रहे थे.