बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खौफनाकः चॉपर से वार कर धड़ से अलग किया सिर.. VIDEO देख हत्यारे तक पहुंची पुलिस - bhagalpur crime news

भागलपुर के खैरपुर बांध पर गला कटे युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीसीटीवी में नजर आ रहा हत्या का आरोपी
सीसीटीवी में नजर आ रहा हत्या का आरोपी

By

Published : Sep 26, 2021, 9:07 PM IST

भागलपुरः नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकिया खैरपुर बांध पर गला कटे युवक की लाश (Deadbody Found) मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बिहपुर और खरीक पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हत्या के आरोपी भुसखारी रजक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- भागलपुर में बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही महिला से छिनतई, झपटमार ने उड़ाए 80 हजार रुपए

बता दें कि बीते कुछ घंटे पहले ही खैरपुर बांध पर गला कटे युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतक युवक की पहचान गौरीपुर बिहपुर निवासी प्रभास कुमार झा के पुत्र मंगल कुमार झा के रूप में की गई थी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी थी.

देखें वीडियो

नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्यारोपी भुसखारी रजक पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं. वह कई मामलों में फरार चल रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. भुसखारी ने हत्या क्यों की इस संबंध में भी उससे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-सारण: प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी महिला रेल कर्मी की हत्या, आरोपी ने कबूला गुनाह

वहीं, आपको बता दें कि इस संबंध में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें हत्या का आरोपी नजर आ रहा है. उसके हाथ में धारदार हथियार है, जिससे उसने मंगल की हत्या की है. पुलिस ने हथियार सहित भुसखारी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details