भागलपुरः जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शनिवार को मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. गिरफ्तार किये गये बाइक चोर भागलपुर और खगड़िया के रहने वाले हैं.
भागलपुरः पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 5 बाइक भी बरामद - bihar latest news
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि भागलपुर पुलिस मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान जोगसर थाना पुलिस ने चार मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया और उनके पास से 5 मोटरसाइकिल भी बरामद किए.
मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
मोटरसाइकिल चोरी की घटना शहर में लगातार बढ़ रही थी. जिस पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी ने सीटी डीएसपी की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया था. जिन्होंने लगातार अभियान चलाकर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि भागलपुर पुलिस मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान जोगसर थाना पुलिस ने चार मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया और उनके पास से 5 मोटरसाइकिल भी बरामद किए. चारों ने मोटरसाइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.