बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया. मामले में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Jan 13, 2020, 7:42 PM IST

भागलपुर: जिले में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया. शहर के इशाकचक पुलिस ने भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित सब्जी मंडी से रविवार रात को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने एक हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार किया.

कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार
प्रतिबंधित कफ सिरप तस्कर छोटू रविदास भीखनपुर का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि वह झारखंड से कोरेक्स की खेप लेकर शहर में बेचता है. इस मामले में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

हथियार और प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

आरोपी पर कई मामला हैं दर्ज
बरारी थाना पुलिस ने रविवार रात कुख्यात बदमाश कारु यादव को गिरफ्तार किया. यह अपराधी हत्या समेत 4 आपराधिक मामलों में फरार चल रहे थे. रंगदारी के कारण इलाके के लोग इसके आतंक से परेशान थे. इसके ऊपर अलग-अलग थानों में करीब दर्जनों मामले दर्ज हैं. इससे पहले आरोपी के बड़े भाई अभय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित सब्जी मंडी से रविवार रात छोटू रविदास प्रतिबंधित कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने 732 प्रतिबंधित कफ सिरप भी बरामद किया. उन्होंने कहा कि कुख्यात बदमाश कारू यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया. उसके ऊपर हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details