बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और 8 जिंदा कारतूस बरामद - हथियारबंद अपराधी

छापेमारी के दौरान पता चला कि उक्त बासा सुनील मंडल का है. जहां पर हथियारबंद अपराधी आकर अपराध की योजना बनाते हैं.

पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2019, 12:07 AM IST

भागलपुर:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मीराचक औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक बासा में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं, अपराधियों के पास से दो अवैध देसी हथियार और 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.

देसी हथियार और 8 जिंदा कारतूस बरामद

अपराधियों की योजना बनाने का अड्डा
एसएसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर यह कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान पता चला कि उक्त बासा सुनील मंडल का है. जहां पर हथियारबंद अपराधी आकर अपराध की योजना बनाते हैं.

पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस कर रही है छापेमारी
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति औद्योगिक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि ये मोटरसाइकिल चोरी के वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस इन लोगों के बताए गए निशानदेही पर छापेमारी कर रही हैं. फिलहाल, इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details