भागलपुर:जिले में दूसरे चरण में बचे 5 विधानसभा सीट पर मतदान 3 नवंबर को होना है. इसको लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला. मंगलवार को होने वाले मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसलिए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में अपराधी और असामाजिक तत्वों के बीच डर पैदा करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया.
असामाजिक तत्वों की तलाश जारी
इस दौरान आम लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया गया. सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि चुनाव में बाधा डालने या शांति भंग करने वाले बदमाशों को मांद से ढूंढ कर निकाला जाएगा. हमारे जवान गलियों में गश्ती लगा रहे हैं. दिन-रात असामाजिक तत्वों की तलाश जारी है.