बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का नया एक्शन प्लान, जल्द होगा केसों का निष्पादन - SSP Ashish Bharti

पुलिस मुख्यालय प्रदेश के थानों में नये बदलाव करने जा रहा है. थानों में एडिशनल एसएचओ, इन्वेस्टिगेशन एडिशनल एसएचओ लॉ एंड ऑर्डर, माल खाना प्रभारी और थाना लेखक प्रभारी की अब नये पदों की नियुक्ति होगी.

एसएसपी आशीष भारती

By

Published : Jul 15, 2019, 10:07 PM IST

भागलपुर: जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. अपराधी पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए हैं. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय एक्शन में दिख रहा है. प्रत्येक थानों में पदों को लेकर कई बदलाव किए गये हैं. जिले में आपराधिक मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की गई.

पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के थानों में नये पद सृजित किए हैं. थानों में एडिशनल एसएचओ, इन्वेस्टिगेशन एडिशनल एसएचओ लॉ एंड ऑर्डर, माल खाना प्रभारी और थाना लेखक प्रभारी की पद की नियुक्ति होनी है. सभी जिलों के अधिकारियों को इस पद की नियुक्ति जल्द करने का निर्देश दिया गया है.

एसएसपी आशीष भारती

अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक
वहीं, एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि थाना के प्रबंधन में मुख्यालय के निर्देशानुसार बदलाव किए जा रहे हैं. इससे केसों के निष्पादन और अपराध नियंत्रण में भी बल मिलेगा. इसके साथ ही अभियोजन की मजबूती और पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने को लेकर एक बैठक की गई थी. इसमें जिला में प्रशासन की व्यवस्था को लेकर भी कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details