बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: शराब के नशे में बेहोश युवक को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती - पुलिस ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती

भागलपुर के नवगछिया में शराब के नशे में बेहोश युवक को पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक एक युवक के सड़क किनारे बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

युवक को अस्पताल ले जाते पुलिस कर्मी
युवक को अस्पताल ले जाते पुलिस कर्मी

By

Published : Apr 23, 2021, 10:46 AM IST

भागलपुर(नवगछिया):बिहार में शराब बंदी का असर पूरी तरह फेल नजर आ रहा है. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब बंदी के लिएहाईलेवल मीटिंगकर रहे हैं कि हर हाल में बिहार में शराबबंदी पूर्णतया लागू हो. वहीं, दूसरी तरफ बिहार में शराब बंदी की पोल खुल रही है. ऐसा ही एक मामला जिले के नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सामने एनएच 31 पर दिखा. जहां एनएच किनारे एक युवक बेहोशी की अवस्था में पड़ा दिखा. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को अनुमंडल अस्पतालमें भर्ती कराया.

इसे भी पढ़े: भाजपा सांसद मनोज तिवारी को हुआ कोरोना, ट्वीट करके दी जानकारी

शराब के नशे में था युवक
जिले के नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सामने एनएच 31 के किनारे बेहोश अवस्था में पड़े युवक को नवगछिया पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक सड़क के किनारे बेहोश पड़ा हुआ है उसकी साइकिल भी उसके बगल में पड़ी हुई है.

सूचना मिलने पर पुलिस टीम को वहां भेजा गया और बेहोश पड़े युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही उसकी साइकिल को सुरक्षित थाने लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बेहोशी की हालत में पाया गया युवक शराब के नशे में है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. पुलिस युवक के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़े: गया में किसान की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details