बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में प्लूरल्स पार्टी ने बाइक रैली निकालकर मांगा अपने पक्ष में वोट - पुष्पम प्रिया चौधरी

भागलपुर जिले के प्लूरल्स पार्टी कार्यकर्ता बाइक रैली निकालकर लोगों से प्लुरल्स पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. इस रैली में भागलपुर से पार्टी के प्रत्याशी अमित आलोक भी मौजूद रहे.

प्लूरल्स पार्टी की बाइक रैली
प्लूरल्स पार्टी की बाइक रैली

By

Published : Oct 31, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 2:24 PM IST

भागलपुर: बिहार में पहली बार पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लूरल्स पार्टी चुनाव मैदान में है. पार्टी ने 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में युवा और शिक्षित लोगों को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. भागलपुर में भी पार्टी ने अमित आलोक को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अमित आलोक के पक्ष में आज सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ने बाइक रैली निकालकर लोगों से प्लुरल्स पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.

देखें रिपोर्ट.

सरकार बनी तो युवाओं को मिलेगा रोजगार
बाइक रैली में पार्टी के प्रत्याशी भी शामिल थे. रैली में पार्टी के प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी शामिल होने वाली थीं, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से रैली में शामिल नहीं हो सकीं. प्लुरल्स पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि हमारी पार्टी कि यदि सरकार बनती है तो युवाओं के लिए उद्योग का द्वार खोला जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार से बेरोजगारी को दूर कराया जाएगा. शिक्षा संस्थान की जो स्थिति है उसे ठीक किया जाएगा. साथ ही भागलपुर का विकास तभी होगा जब यहां पर हवाई सेवा शुरू होगी. हवाई सेवा को शुरू कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद
बाइक रैली भागलपुर जीरोमाइल से शुरू होकर तिलकामांझी, मनाली चौक, कचहरी चौक, घंटाघर, खलीफाबाग कोतवाली से नाथनगर होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार पार्टी कार्यकर्ता पुष्पम प्रिया चौधरी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

Last Updated : Nov 13, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details