भागलपुर: होली को लेकर पूरा देश उत्साहित है. ऐसे में जिले में लॉटरी विक्रमशिला पिंक की महिलाओं ने स्थानीय होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. साथ ही उन्होंने जेल जाकर कैदियों के साथ भी होली मनाई. महिलाओं ने महिला कैदी और उनके बच्चों को पिचकारी और गुलाल बांटे. इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने जमकर मस्ती की.
भागलपुर: महिलाओं ने कैदियों के साथ मनाई होली, बांटे रंग-गुलाल - लॉटरी विक्रमशिला पिंक क्लब
भागलपुर में लॉटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की महिलाओं ने महिला कैदियों के साथ होली मनाई. साथ ही कैदियों को और उनके बच्चों को पिचकारी ओर अबीर गुलाल का वितरण किया.
![भागलपुर: महिलाओं ने कैदियों के साथ मनाई होली, बांटे रंग-गुलाल bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6347529-thumbnail-3x2-bhagalpur.jpg)
महिला कैदियों के साथ मनाई होली
पिचकारी और रंग देकर दी बधाई
लॉटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की महिलाओं ने भागलपुर जेल जाकर महिला वार्ड में महिला कैदियों को और उनके बच्चों को होली की सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर लॉटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की सभी सदस्य मौजूद रहे. महिलाओं ने कैदियों और बच्चों को पिचकारी और रंग देकर सभी को होली की बधाई दी.
देखें पूरी रिपोर्ट
होली मिलन समारोह
- लॉटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की महिलाओं ने जेल में कैदियों के साथ मनाई होली
- महिला कैदी और बच्चों को बांटा पिचकारी और गुलाल
- लॉटरी विक्रमशिला पिंक क्लब के सभी सदस्य रहे मौजूद
- महिलाओं ने सभी को दी होली की बधाई
- महिलाओं ने धूमधाम से मनाई होली
Last Updated : Mar 9, 2020, 3:28 PM IST