भागलपुर: जिले को स्मार्ट सिटी के रूप में बनाने की घोषणा करीब 4 साल पहले की जा चुकी है. लेकिन शहर में पूरी तरह से बदहाली का आलम बरकरार है. इस बदहाली के तरफ सरकार या नगर निगम का भी ध्यान नहीं है. जिले में इन दिनों हुए भारी बारिश के कारण पूरे शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है और गंदगी फैल गई है. इतना ही नहीं गंदगी की वजह से डेंगू भी अपना पांव पसार रहा है.
भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बारिश से शहर में जलजमाव
शहर में हुए जलजमाव और गंदगी फैलने के कारण कई लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. लोग अपना इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करवा रहे हैं. वहीं, नए नगर आयुक्त ने बताया कि जल्द ही भागलपुर स्मार्ट सिटी की तस्वीर बदलने वाली है.
बारिश के कारण जलजमाव की समस्या शहर में सड़क निर्माण करवाना जरुरी- नगर आयुक्त
भागलपुर के नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी का कहना है कि जल्द ही शहर की सड़कों को बेहतर बनाने की योजना शुरू की जाएगी. इसको लेकर टेंडर प्रोसेस किया जा रहा है. उम्मीद है कि कोई अच्छी कंपनी भागलपुर में टेंडर को जल्दी पूरी कर दे. नगर आयुक्त ने कहा जिस शहर में अतिक्रमण एक कंटीन्यूअस प्रोसेस है. उसे सुधरने में थोड़ा वक्त लगेगा. शहर में तंग सड़कें है इससे बारिश के बाद गंदगी चारों तरफ फैल जाती है. यह सब जल्द ही ठीक करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में सबसे पहले सड़क का निर्माण करवाना बहुत जरूरी है. इससे ड्रेनेज सिस्टम ठीक हो जाएगा और वॉटर लॉगिंग की जो प्रॉब्लम है. वह नये सड़क बनने के बाद ठीक हो जाएगी.
जानकारी देती नगर आयुक्त और प्रमंडलीय आयुक्त पीडीएम से नियुक्ती की प्रक्रिया शुरू
वहीं, भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी का कहना है कि हमलोगों ने पीडीएम से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही उसे पूरी कर ली जाएगी. सभी रिक्त पदों के लिए रिक्तियां पब्लिश कर दी गई है. मैं भी कोशिश करूंगी कि कुछ इंटरव्यू को खुद कंडक्ट करूं. जो एक्सपीरियंस पीडीएमसी होंगे, वह अगर काम करेंगे तो काम काफी बेहतर होगा. जल्द ही हमलोग पीडीएमसी को नियुक्त कर लेंगे और स्मार्ट सिटी के काम को जमीन पर लाने में कामयाब होंगे. बताया जाता है कि हाल ही में पटना में स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें भागलपुर स्मार्ट सिटी को बनाने को लेकर अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री ने काफी जोर दिया है.