भागलपुर: लोकतंत्र का महापर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. पूरे देश के 11 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर मतदान पड़ रहे हैं. ऐसे में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं में होड़ मची हुई है. जागरूक मतदाता अपना बहुमूल्य मत देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. वहीं, भागलपुर में चल रहे मतदान से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जहां पोलिंग बूथ पर तैनात सिपाही ने सुरक्षा के साथ-साथ लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया.
बूढ़ी अम्मा को उठाया गोद में
मतदान केंद्र में पहुंची 90 वर्षिय ऊषा त्रिवेदी जैसे ही मतदान करने पोलिंग बूथ जा पहुंची. यहां पर चलने में लचार ऊषा को जवान ने जैसे ही देखा उन्हें गोद में उठा लिया. इसके बाद जवान ने उनका मतदान करवाया और सुरक्षित घर पहुंचाया. जहां एक तरफ ऊषा ने अपना बहुमूल्य मत देकर मिसाल कयाम की. वहीं दूसरी तरफ जवान ने बूढ़ी माई की सुरक्षा और मतदान करवा एक बार फिर अहसास दिला दिया कि हमारी सुरक्षा के लिए वो हर पल हर घड़ी हमारे साथ हैं.