बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी के सीजन में लॉकडाउन होने से बढ़ी फोटोग्राफर्स की परेशानी, पड़े खाने के लाले - शादी के सीजन में लॉकडाउन

लॉकडाउन का असर लोगों के जन जीवन पर भी पड़ रहा है. फोटोग्राफी कर जीवन व्यतीत करने वाले लोगों के सामने परिवार पालने का संकट आन पड़ा है.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Apr 14, 2020, 3:41 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. इस देशव्यापी लॉकडाउन का व्यापक असर आम लोगों के जन जीवन पर भी पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी गरीब, असहाय और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है. वहीं, फोटोग्राफी कर जीवन-यापन करने वाले लोगों का भी हाल-बेहाल है. उनका काम-धंधा पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है.

फोटोग्राफी कर गुजर-बसर करने वाले अमित राय ने बताया कि यह महीना शादी-विवाह का था. लेकिन, कोरोना वायरस ने सब बर्बाद कर दिया. लॉकडाउन के कारण सभी कार्यक्रम और आयोजन कैंसिल कर दिए गए हैं. जबकि उनका काम पूरे साल नहीं चलता केवल शादी, पर्व-त्योहारों के समय में ही चलता है. लॉकडाउन के कारण उनके और उनके परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है.

बिहार में 66 पॉजिटिव केस
बता दें कि 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन की मियाद आगामी 3 मई तक बढ़ा दी है. दरअसल, दिनों-दिन कोरोना वायरस संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में इजाफा दर्ज हो रहा था. जिसके कारण सरकार को ये फैसला लेना पड़ा. बिहार में अब तक कोरोना के 66 मामले सामने आए हैं. जिसमें 1 की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details