भागलपुर(जगदीशपुर): जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास पीओपी के जमनी गांव में जीजा ने अपने साले पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आई पत्नी पर भी चाकू चला दिया. जिससे दोनों भाई-बहन घायल हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. साले की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि पत्नी खतरे से बाहर है.
दरअसल गांव निवासी भोली मंडल का बेटा पवन मंडल पत्नी संगीता देवीपर मायके से एक लाख रुपए लाने का दबाव डाल रहा था. इसे लेकर पति-पत्नी में एक महीने से विवाद चल रहा था. अंत में परेशान होकर संगीता ने मायके वालों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उसका भाई राकेश मंडल सहित अन्य लोग पवन को समझाने-बुझाने के लिए उसके घर आए थे.