बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बीच रास्ते में बेहोशी की हालत में मिला शख्स, SDO की पहल पर अस्पताल में कराया भर्ती - मायागंज अस्पताल

स्थानीय लोगों ने सदर एसडीओ आशीष नारायण को सूचना दी थी, तो सदर एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि उस अधेड़ व्यक्ति को वहां से जल्द ही हटाया जाएगा.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jul 4, 2020, 7:07 PM IST

भागलपुर: जिले के मायागंज अस्पताल के पास बीच रास्ते में एक अधेड़ व्यक्ति नंगा पड़ा रहा, लेकिन उसे हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की कोई पहल नहीं की गई. दरअसल, बताया जा रहा है कि एक बीमार अधेड़ व्यक्ति कई दिनों से मायागंज अस्पताल के आसपास दिखाई पड़ रहा था. शुक्रवार रात में मायागंज कोइरी टोला जाने वाले रास्ते पर अचानक बेहोश हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बरारी थाना पुलिस को दी. लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जिला प्रशासन ने दिया सूचना देने का निर्देश
स्थानीय निवासी अमर कुशवाहा ने कहा कि शुक्रवार रात से यह व्यक्ति यहां पर इसी तरह पड़ा हुआ है. इस रास्ते से पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियों का भी आना जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर बरारी थाना को जानकारी दी गई, लेकिन उधर से किसी भी तरह की कोई पहल नहीं की गई. वहीं, अमर कुशवाहा ने कहा कि कोरोना संकट नहीं होता तो हम लोग भी इसे उठाकर अस्पताल में भर्ती करा देते, लेकिन जिला प्रशासन ने इस तरह की कोई भी व्यक्ति मिलने पर सूचना देने का निर्देश दिया है.

अधेड़ व्यक्ति को कराया गया भर्ती
बता दें कि शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सदर एसडीओ आशीष नारायण को भी सूचना दी थी, तो सदर एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि उसे वहां से जल्द ही हटाया जाएगा. वहीं, शनिवार को सदर एसडीओ की पहल पर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल मेडिकल कॉलेज में उस अधेड़ व्यक्ति को भर्ती कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details