भागलपुर(नवगछिया): नवगछिया पुलिस जिले में कोसी धार में गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई. उन्हें डूबता देख आसपास मौजूद युवकों ने उन्हें धार से बाहर निकाला. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
रंगरा ओपी क्षेत्र का मामला
घटना रंगरा ओपी अंतर्गत चापर गांव के पास की है. गांव निवासी नंदलाल साह रात में अपने खेत से लौट रहे थे. उसी क्रम में कोसी धार पार करते हुए पैर फिसल गया और वे धार में गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला. पीछे से भेंस लेकर आ रहे युवकों ने उन्हें डूबता देख धार में छलांग लगा दी. जबतक उन्हें बाहर निकाला जाता उनकी मौत हो चुकी थी.