भागलपुरः जिले का पारा इन दिनों अपने चरम पर है. जिसको लेकर जल संकट और विद्युत संकट के साथ-साथ और कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई है. मामला इतना गंभीर है कि सभी पदाधिकारी अस्त-व्यस्त हैं. जल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने भागलपुर पीएचईडी एवं संबंधित विभागों को जल आपूर्ति करने का निर्देश दिया था. लेकिन जल संकट जस का तस बना हुआ है.
समस्या से लाखों लोग प्रभावित
भागलपुर में जल संकट की समस्या से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. आये दिन आक्रोशित लोगों कभी सड़क जाम तो कभी सरकार और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते रहते हैं. लेकिन सरकार के द्वारा सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. जल संकट की समस्या जस की तस है, यह कम होने का नाम नहीं ले रही है, क्योंकि पीएचईडी ने जितने भी बोरिंग लगाए गए थे. उसमें आधा से ज्यादा बोरिंग में पानी ही नहीं है. सभी सूखे पड़े हुए हैं.