बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में बाढ़ का कहर जारी, लोग राहत शिविर में रहने को विवश - नगगनाथ विधानसभा में बाढ़

बाढ़ पीड़ितों के लिए जिले में 21 जगहों पर बाढ़ राहत शिविर चलाई जा रही है. राहत शिविर में लोगों को भोजन और चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही है. वहीं, आंगनवाड़ी की ओर से भी बच्चों को पोषाहार दिया जा रहा है.

Bhagalpur

By

Published : Oct 4, 2019, 12:20 PM IST

भागलपुर: जिले में 10 दिनों से प्राकृतिक त्रासदी के रूप में आए बाढ़ का कहर से लगभग 5 लाख के आसपास लोग प्रभावित हुए हैं. जिसको लेकर सरकार ने कई जगहों पर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर लगाए हैं. लेकिन राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को समय पर भोजन नहीं मिलने को लेकर बाढ़ पीड़ित नारेबाजी भी कर रहे हैं.

राहत शिविर में पढ़ते बच्चे

बच्चों को दिया जा रहा पोषाहार
बता दें कि बाढ़ पीड़ितों के राहत बचाव कार्य के लिए सरकार की ओर से लगभग 21 जगहों पर राहत शिविर चलाई जा रही है. जहां लोगों को भोजन और चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही है. आंगनवाड़ी भी बच्चों को पोषाहार दे रहा है. साथ ही उनलोगों को पढ़ाया भी जा रहा है. वहीं, जहां लोग बाढ़ में गांव में घरों में फंस गए हैं. उनके लिए भी सरकार और निजी संस्थाएं राहत सामग्री उपलब्ध करवा रही है. ताकि इस भीषण त्रासदी में किसी तरह से लोग अपनी जिंदगी बचा सकें. सरकार की ओर से 60 से ज्यादा जगहों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना उनकी पशु को चारा नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भागलपुर में बाढ़ का कहर जारी
21अक्टूबर को होना है उपचुनावशहर में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित इलाका नाथनगर है. जहां 21 तारीख को उपचुनाव होना है. लोगों का कहना है कि बाढ़ के कारण लोगों को मतदान करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जिलाधिकारी ने कहा कि अभी लगभग 17, 18 दिन है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्दों से जलजमाव को हटाकर साफ-सफाई करा दी जाएगी. जिससे लोगों के परेशानी नहीं होगी. साथ ही डीएम ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सभी जगहों पर राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत शिविर में लोगों को भोजन, चिकित्सा की सुविधा मुहैया करायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details