भागलपुर:कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन कर लोगों से घरो में ही रहने की अपील की गई थी. हालांकि 1 जून से इसमें थोड़ी से ढील दी गई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
बता दें कि सरकार को इस बात की चिंता हो रही है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जनसंख्या में अप्रत्याशित वृद्धि ना हो जाए. इसके लिए क्वॉरेंटाइन सेंटरों से वापस घर लौटने वाले लोगों को सेंटर पर फ्री में कंडोम दिए जा रहे हैं. इसके अलावे जिले में आंगनवाड़ी सेविका और साहिका घर-घर जाकर मुफ्त में कंडोम बांट रही है ताकि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाया जा सके. साथ ही आंगनवाड़ी सेविका अपने एरिया के लोगों को जागरूक भी कर रही है. लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति सचेत कर रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग जिले में मुफ्त में कंडोम, माला डी और परिवार नियोजन के कीट बांट रहे हैं.