बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने पर लोगों में खुशी, बोले- ऐसे मामलों में जल्द मिले न्याय

लोगों का कहना है कि जब इतने बहुचर्चित मामले में न्याय मिलने में 7 साल 3 महीने 3 दिन लग गए तो न जाने ऐसे कितने मामले हैं जिनमें न्याय की आस में वर्षों से इंतजार हो रहा होगा.

justice for nirbhaya
लोगों की राय

By

Published : Mar 20, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 7:21 PM IST

भागलपुर: शुक्रवार को 7 साल 3 महीने 3 दिनों बाद निर्भया को न्याय मिला है, जहां उसके आरोपियों को फांसी की सजा दी गई. फैसला इतने लंबे समय के बाद आने पर सरकार के रवैए को लेकर जिले में लोगों की राय काफी नकारात्मक दिखी. निर्भया कांड में कोर्ट के दिए गए फैसले पर ईटीवी भारत ने जनता की राय जानने की कोशिश की.

'ऐसे संगीन मामलों में तुरंत न्याय मिलना चाहिए'
निर्भया कांड में सभी आरोपियों को फांसी मिलने पर लोगों ने कई तरह की बातें बताई. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में तुरंत फैसला लेना बहुत जरूरी है, क्योंकि जब ज्यादा वक्त लगता है तो कई चीजें बदलने लगती हैं. खासकर अपराधियों में भय नहीं रहता, इसलिए ऐसे संगीन मामलों में त्वरित न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों में कानून का डर हो.

देखें रिपोर्ट

फांसी पर लड़कियों ने रखी अपनी राय
निर्भया कांड में फैसला आने पर कई लड़कियों ने अपने राय रखी हैं. लड़कियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सरकार को तुरंत फैसला लेना चाहिए. सरकार अगर न्याय देना चाहती है तो ऐसे मामलों में दोषियों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए. देर से न्याय देने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. उनका कहना है कि जब इतने बहुचर्चित मामले में न्याय मिलने में 7 साल 3 महीने 3 दिन लग गए तो न जाने ऐसे कितने मामले हैं जिनमें न्याय की आस में वर्षों से इंतजार हो रहा होगा.

Last Updated : Mar 20, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details