बिहार

bihar

भागलपुर: सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, संक्रमण फैलने का खतरा

By

Published : May 14, 2020, 11:53 PM IST

भागलपुर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं बाहर निकले पर लोग मास्क का उपयोग भी नहीं कर रहे हैं.

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुर: जिले में भी लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ शहर के लोग चौक-चौराहों पर भीड़ लगा रहे हैं. लोग बेवजह भी सड़कों पर घूम रहे हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. सब्जी बाजार में भी सब्जी खरीदने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

बस स्टैंड के पास किया गया शिफ्ट
भागलपुर का सबसे बड़ा सब्जी बाजार गिरधारी साह हटिया में ज्यादा भीड़ देखते हुए उसे बस स्टैंड के पास शिफ्ट कर दिया गया है. फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

संक्रमण फैलने का खतरा
भागलपुर में लोग बाहर निकले पर मास्क का उपयोग भी नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा है. पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर समय रहते सब्जी बाजार जैसी जगहों पर भीड़ पर रोक नहीं लगाई गई तो संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. बता दें जिले में लगभग 25 कोरोना से संक्रमित मामले एक्टिव हैं. सभी का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details