भागलपुर: जिले के नाथनगर और रंगरा में जन धन खाते से खाताधारी को राशि लेने में एक तो काफी वक्त लग रहा है. वहीं दूसरी ओर वहां कोविड 19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का घोर उल्लंघन किया जा रहा है. हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद हैं. लेकिन लोग अपने खाते से पैसा निकालने के चक्कर में कोई भी नियम का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है.
सोशल डिस्टेंस का नहीं कर रहे पालन
अपने खाते से पैसा निकालने के लिए नाथनगर बैंक पहुंची लाभुक रानी देवी ने बताया कि वह सुबह 7 बजे से ही लाइन में खड़ी हैं. लेकिन अब तक उनका नंबर नहीं आया है. उन्होंने कहा कि घर में पैसा खत्म हो गया है, इसलिए पैसे की जरूरत है. वहीं नौगछिया के रंगरा यूको बैंक में तो बैंक मैनेजर के कहने के बावजूद पुलिस की तैनाती नहीं दिख रही है.