भागलपुर: पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा के बाद ट्रेन और बसें पूरी तरह से बंद है. लेकिन जिन्हें अपने घर लौटना है वह पैदल ही पटना जैसे शहर से करीबन 260 किलोमीटर से ज्यादा भागलपुर कहलगांव के लिए पलायन करते हुए दिख रहे हैं. 5 मजदूरों का समूह पटना से 4 दिन पहले 6 बजे शाम को अपने घर के लिए निकल पड़े. पैदल चलते चलते हुए लोग भागलपुर पहुंच गए हैं. उन्हें अब इस बात की चिंता सता रही है की गांव या मोहल्ले में बाहर से आने वाले लोगों को नहीं आने की इजाजत दी जा रही है. खासकर बिना मेडिकल टेस्ट के ऐसी परिस्थिति में पटना से भागलपुर पहुंचे लोगों ने कहा कि पहले वह भागलपुर मेडिकल कॉलेज जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग करवाएंगे उसके बाद ही घर जाएंगे. शाम के समय में राशन और दवाई की दुकानों से खरीदारी के लिए प्रशासनिक स्तर को छूट दी गई है.
राशन के जुगाड़ में लगे लोग लॉक डाउन के आदेश के बाद सभी प्रशासनिक पदाधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर शहर के लॉक डाउन की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित भी कर रहे हैं. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार की तैयारी है, उसे अमल में लाने के लिए खासकर पुलिस विभाग की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा मुस्तैदी दिख रही है और लॉक डाउन को लेकर लगातार कोशिश में जुटे हुए हैं. जगह जगह पर माइक लगाकर अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि बेवजह सड़क पर ना घूमें. बहुत ज्यादा अगर जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. वहीं, राशन-पानी की खरीदारी के लिए शाम में कम भीड़ लगाकर खरीदारी करें. महिलाओं को लॉक डाउन में घर में रहने के लिए समझाती पुलिस भीड़ को रोकने में जुटा प्रशासन पुलिस प्रशासन की ओर लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को भीड़ लगाने से रोका जा रहा है. लेकिन लोगों पर खासकर वैसे लोग जो कि शाम में बाजार निकलते हैं. उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. भारी संख्या में लोग भागलपुर के राशन की सबसे बड़ी दुकान हरिया पट्टी पहुंचे हैं. जहां पर लोगों की हुजूम इकट्ठी हो जाती है. लेकिन सभी जगहों पर जाते पुलिस विभाग की ओर से भीड़ नहीं लगाए जाने को लेकर निगरानी की जा रही है. जिसकी मॉनिटरिंग खुद पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों कर रहे हैे. ताकि पूरे विश्व में महामारी के रूप में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण हर हाल में रूक सके. बता दें कि बिहार में इन दिनों कोरोना वायरस के 11 मामले सामने आए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है.