बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः कोरोना वायरस से डरे हुए लोग अब सूअरों की मौत से हैं भयभीत - भागलपुर में सूअरों की मौत से डरे लोग

मायागंज इलाके में सूअरों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रभावित मोहल्लों में मरे सूअरों के दुर्गंध से लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नगर निगम कर्मचारी कर रहे हैं.

bhagalpur
मरे हुए सूअर

By

Published : Mar 19, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 12:27 PM IST

भागलपुरः जिले के मायागंज के कोइरी टोला और आसपास के मोहल्लों में सूअरों की मौत लगातार हो रही है. जिससे शहर के लोग काफी भयभीत हैं, पहले ही लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से काफी सहमे हुए थे. वहीं, अब लगातार हो रही सूअरों की मौत से लोग और भी डर गए हैं.

बदबू से परेशान लोग

गंभीर हुआ जिला प्रशासन
जिला प्रशासन ने सूअरों की मौत को काफी गंभीरता से लेते हुए प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग छिड़काव के साथ-साथ साफ-सफाई और दवाई का भी वितरण कराया है. भागलपुर के प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने कहा कि पटना से डॉक्टरों की विशेष टीम भागलपुर पहुंच चुकी है. सूअरों की मौत के मामले में जांच करने आई जांच टीम ने पाया कि सूअरों में बुखार के कारण मौत हो रही है.

'लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं'
प्रभारी डीएम ने लोगों को इस मामले में भयभीत नहीं होने की अपील की है. सैम्पल की रिपोर्ट आने में लगभग 10 दिन लगने की बात बताई जा रही है. यही वजह है कि लोगों में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है. हालांकि की ये फ्लू सूअर से सूअर में ही फैलता है. इसलिए लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बता दें कि मायागंज इलाके में सूअरों के मरने का सिलसिला रूक नहीं रहा है. हालांकि प्रभावित मोहल्लों में मरे सूअरों के दुर्गंध से लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नगर निगम कर्मचारी कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 19, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details