भागलपुरः जिले में एक चोर को लोगों ने चोरी करते पकड़ लिया. जिसके बाद हाथ रस्सी से बांधकर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामला बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर बढ़गाछ चौक का है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
पान की दुकान में कर रहा था चोरी
घटना के बारे में बताया रहा है कि बड़ी खंजरपुर बढ़गाछ चौक पर स्थित शिवा कुमार नाम के पान की दुकान में एक चोर चोरी कर रहा था. तभी बगल के दुकानदार ने देख लिया. जिसके बाद शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए.
चोर को पकड़ने के बाद जुटी भीड़ लोगों ने की जमकर धुनाई
पड़ोसी दुकानदार सूरज कुमार ने बताया कि चोर को पकड़कर स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की. जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया. लेकिन नंबर बंद आने के बाद लोगों ने चोर को छोड़ दिया.
'कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई'
सूरज कुमार ने बताया जिस दुकान में चोर चोरी कर रहा था, उस दुकानदार को सूचना दे दी गई है. मामले में सीनियर एसपी आशीष भारती ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में लेता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चोर को पकड़ने के बाद लोगों को पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी.
जान से धोना पड़ता है हाथ
बता दें कि इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. जहां किसी आपराधिक घटना में शामिल व्यक्ति के पकड़े जाने पर भीड़ उसके साथ मारपीट करती है. कई मामलों में आरोपी की ज्यादा मारपीट से नाजुक स्तिथि भी हो जाती है. वहीं, कई बार जान से भी हाथ धोना पड़ता है.