बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नामांकन प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां - नामांकन प्रक्रिया के दौरान नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सदर डीसीएलआर कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं चुनाव को लेकर आए दिन बैठक का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

people do not follow social distancing rule during nomination process
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

By

Published : Oct 6, 2020, 7:39 AM IST

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. कोरोना काल में चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा का चुनाव कराने का फैसला लिया है, जिसको लेकर कई सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. इन नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए अधिकारी को निर्देश जारी किया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां
कोरोना काल में विधानसभा चुनाव के नियमों का अनुपालन कराने को लेकर निगरानी टीम का गठन किया गया है. वहीं लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियों से भी कोरोना और अचार संहिता के नियमों का अनुपालन कराने को लेकर लगातार बैठक की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोरोना को लेकर बताए गए नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई.
सदर डीसीएलआर कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया
जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया सदर डीसीएलआर कार्यालय में चल रही है. इस दौरान सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजन कुमार अपने समर्थक के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान समर्थक काफी उत्साहित थे और उत्साह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारी सदर एसडीओ आशीष नारायण ने 1 अक्टूबर को बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी प्रत्याशी दो से अधिक समर्थक के साथ नहीं पहुंच सकते हैं. इस दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा, जो इन नियमों का उल्लंघन करेगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
जानिए क्या है नियम
नामांकन के लिए उम्मीदवारों के साथ सिर्फ दो लोग और दो गाड़ी के इस्तेमाल की इजाजत है. इसके अलावा शारीरिक दूरी और मास्क की अनिवार्यता और साथ ही सैनिटाइजर ग्लव्स का इस्तेमाल भी जरूरी है. ऐसे में चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी लापरवाह बने रहे तो कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details