भागलपुर: शहर के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बंदूक दिखाकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. हालांकि बदमाशों को इसमें सफलता नहीं मिल सकी. समय रहते पीड़ित ने अपने परिजन और मुहल्ले के लोगों को बुला लिया. जिसके बाद बदमाश वहां से भागने लगे लेकिन लोगों ने खदेड़कर एक बदमाश को पकड़ लिया. जिसके पास से एक बंदूक भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ेंः कैमूर: पिकअप चालक की बेरहमी से पिटाई करते पुलिस की वीडियो वायरल
बदमाश को भीड़ ने पीटा
पकड़े गए युवक की पहचान ठाकुरवाड़ी के पन्नामिल रोड निवासी मेहताब के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़े मेहताब को भीड़ ने बुरी तरह पीटा है. उसके पास से एक बंदूक भी बरामद हुआ है. घटना की सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से अपने कब्जे में लिया और बंदूक भी अपने साथ ले गई.
भीड़ ने बदमाश को धर दबोचा चाय दुकान पर हुई घटना
दरअसल मामला हुसैनाबाद चौक के पास एक चाय दुकान की है. जहां रितेश कुमार नामक युवक चाय पी रहा था. तभी कुछ बदमाश उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगे और बंदूक सटाकर उससे पैसे मांगने लगे और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे.
बदमाश के पास से यही बंदूक हुआ बरामद लोगों की मदद से बची जान
पीड़ित रितेश कुमार ने बताया कि वो दूकान पर चाय पी रहा था. तभी एक अपराधी आकर बोला की भाई बुला रहा है. मैंने जाने से मना कर दिया. थोड़ी देर बाद वहां 5 की संख्या में बदमाश पहुंच गए और मुझे बंदूक सटाकर चलने को कहने लगे. लोगों की मदद से उसकी जान बच पाई.